मंगलवार, 4 सितंबर 2012

कवि और चुनाव

कोई गोष्ठी नहीं मिलती,
किसी पैसे वाले की मुट्ठी नहीं खुलती,
गृहस्थी गाती है गरीबी के गाने,
बीबी को छोड़िये बच्चे भी देते हैं ताने,
जब कवि का दर्द हद से ज्यादा बढ़ गया,
तो कवि भी बेचारा चुनाव लड़ गया,
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जैसे ही भरा पर्चा,
कवि चुनाव लड़ रहा है,
हर तरफ इसी बात का होने लगा चर्चा,
जिसने भी सुना हैरत खा गया,
कवि कई उम्मीदवारों को भा गया,
बोले मेरे साथ चल,
मेरी फिजा में चार चाँद लगाएगा,
पारिश्रमिक मै दूंगा
पर कविता विपक्षी के मंच से सुनाएगा,
कवि बोला श्रीमन मैं स्वयं चुनाव लड़ रहा हूँ,
जनता को भा जाए
ऐसी रचना अपने लिये गढ़ रहा हूँ,
ब्लैक एण्ड व्हाइट कविता ईस्टमैन कलर में ढालूँगा ,
मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार का तड़का डालूँगा ,
रामदेव जी के मुद्दे की धार,
उन पर हुआ लाठी का प्रहार,
और लोकपाली आँसू,
गज़ब का मुद्दा मिला है धाँसू,
परिणाम आया तो कवि ने कर दिया कमाल,
हर प्रत्याशी का था बुरा हाल,
जमानत भी ना किसी की बच पाई थी,
जीता था तो बस कवि 
क्यों कि,
जनता को सच्चाई की कविता
कवि ने सुनाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए अग्रिम धन्यवाद....

आपके द्वारा की गई,प्रशंसा या आलोचना मुझे और कुछ अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करती है,इस लिए आपके द्वारा की गई प्रशंसा को मै सम्मान देता हूँ,
और आपके द्वारा की गई आलोचनाओं को शिरोधार्य करते हुए, मै मस्तिष्क में संजोता हूँ.....