रविवार, 29 जुलाई 2012

प्रेमद्वंद


करती रात विश्वासघात,
नित कर देती नव प्रभात,

विचार रेत सा झर जाते है,
दिल कतरा कतरा कर जाते है,
कुण्ठित मन के सारे कोने,
विष कणिका से भर जाते है,
लगता नही सुखद अब मुझको,
  तेरा हर एकाकी साथ,

करती रात विश्वास घात,
कर देती नित नव प्रभात,

सूना तनमन खाली सा,
ह्रदय बना है जाली सा,
प्यार की बूदें छन्न से हो,
उड़ जाती आग की लाली सा,
रह जाती है पास हमारे,
ठोकर खाने वाली बात,

करती रात विश्वास घात,
कर देती नित नव प्रभात,



प्रेम रात में रत होता है,
तुमसे मोह विकट होता है,
सुर्ख लाल भानु मुखमंडल,
दीप्त प्रतीत द्रश्य होता है,
लहराता जब भोर का परचम,
लगता जैसे ह्रदय घात,

करती रात विश्वास घात,
कर देती नित नव प्रभात,