1-जय गणेश,
छि: उत्तर प्रदेश,
गर्मी अशेष,
2-गर्मी पसीना,
गणेशोत्सव महीना,
मुश्किल जीना।
3-वो चूहा चोर,
कलियुग है घोर,
जोर का शोर।
4-सैलाबी आँसू,
बा बहू और सासू,
कहानी धाँसू।
5-प्रभु छेड़ो ना,
करने दो आराम,
दिल तोड़ो ना।
6-ऊपर देर,
मंदिर में अंधेर,
वक्त का फेर।
7-होली यूँ जली,
लपटे रंगीन थी,
सूनी थी गली।
8-पास पैसे थे,
पिचकारी लेनी थी,
फिर से गिने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
आपकी अमूल्य टिप्पणियों के लिए अग्रिम धन्यवाद....
आपके द्वारा की गई,प्रशंसा या आलोचना मुझे और कुछ अच्छा लिखने के लिए प्रेरित करती है,इस लिए आपके द्वारा की गई प्रशंसा को मै सम्मान देता हूँ,
और आपके द्वारा की गई आलोचनाओं को शिरोधार्य करते हुए, मै मस्तिष्क में संजोता हूँ.....