जब आँखें बाते करती हैं तब मौन भी बोला करता है,
शोर शराबे में भी वो सन्नाटा तोला करता है,
ध्वनि की धीमी धुन को भी है चाह मौन की बहुत मगर,
निर्जन भी गूँजा करता है हो चाहे कितना मौन प्रखर,
मौन मौन रह कर के भी मिस्री सी घोला करता है,
जब आँखे बातें करती है तब मौन भी बोला करता है,
स्वर सगंम समवेत यहाँ मन्दिर में गूँजा करता है,
ओम शब्द के नाद की तो ईश्वर भी पूजा करता है,
जब आँखे बातें करती हैं तब मौन भी बोला करता है।
सत्य है केवल मौन यहाँ शब्द झूंठ की है मिसाल,
ध्वनि की ठुमरी मौन है शोर तो खाली है खयाल,
वाणी में शक्ति तो होती है पर मौन तो शोला भरता है,
जब आँखे बातें करती है तब मौन भी बोला करता है।
शोर शराबे में भी वो सन्नाटा तोला करता है,
ध्वनि की धीमी धुन को भी है चाह मौन की बहुत मगर,
निर्जन भी गूँजा करता है हो चाहे कितना मौन प्रखर,
मौन मौन रह कर के भी मिस्री सी घोला करता है,
जब आँखे बातें करती है तब मौन भी बोला करता है,
स्वर सगंम समवेत यहाँ मन्दिर में गूँजा करता है,
ओम शब्द के नाद की तो ईश्वर भी पूजा करता है,
जब आँखे बातें करती हैं तब मौन भी बोला करता है।
सत्य है केवल मौन यहाँ शब्द झूंठ की है मिसाल,
ध्वनि की ठुमरी मौन है शोर तो खाली है खयाल,
वाणी में शक्ति तो होती है पर मौन तो शोला भरता है,
जब आँखे बातें करती है तब मौन भी बोला करता है।
your all poetry is great...but these lines i like most...
जवाब देंहटाएंसत्य है केवल मौन यहाँ शब्द झूंठ की है मिसाल,
ध्वनि की ठुमरी मौन है शोर तो खाली है खयाल,
Gaurav bhardwaj
गौरव जी ..खुशी हुई कि आपने ध्यान से पढ़ा और पसंद किया .....
हटाएंbahut hi sundar aur sach likha hai...
जवाब देंहटाएंशिवांगी ..सत्य मौन हो कर भी ताकतवर होता है ...
हटाएंक्या बात है,,बहुत उम्दा!!
जवाब देंहटाएंआदरणीय .आभार आपका
हटाएंजब आँखे बातें करती है तब मौन भी बोला करता है,
जवाब देंहटाएंbahot badiyan sabdon ka mel
सारांश जी बहुत बहुत धन्यवाद .....
हटाएंबहुत अच्छी रचना है राजेन्द्र जी ....
जवाब देंहटाएंबधाई स्वीकारें ....
हरकीरत जी ..आपकी बधाई हमें बहुत प्रेरणा देती है ,,आभार आपका ..
हटाएंबेहतरीन प्रस्तुति।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ..........
हटाएं