गुरुवर जब से चले गए तुम वीरानी सी छाई है,
याद आपको करते करते आँख मेरी भर आई है,
याद है बचपन के दिन हमको,
जब भी आप पढ़ाते थे,
हम पीछे से देख आपको नैन खूब मटकाते थे,
आप हमें समझाते रहते सब से बड़ी पढाई है, याद आपको........
भूले बिसरे याद है आते,
वो बचपन के संग संघाती,
धूल भरे दिन वो हुल्लड़ सब,
वो बरखा की काली राते,
वो दिन जाने कहाँ गए अब पतझड़ में अमराई है, याद आपको.......
याद है मुझको आज भी वो दिन,
जब संटी आपकी टूटी थी,
जाने कहाँ से कट कर आई,
पतंग जब हमने लूटी थी,
जीवन की तपती दोपहर में याद की बदली छाई है, याद आपको......
स्वाभिमान को सदा सहेजा,
चाहे कितना भी फटे कलेजा,
आपके शब्दों की गरिमा ने यही बात सिखलाई है, याद आपको.........
गुरु जी को सादर समर्पित.
आपका आज्ञाकरी शिष्य. राजेंद्र अवस्थी (कांड)
याद आपको करते करते आँख मेरी भर आई है,
याद है बचपन के दिन हमको,
जब भी आप पढ़ाते थे,
हम पीछे से देख आपको नैन खूब मटकाते थे,
आप हमें समझाते रहते सब से बड़ी पढाई है, याद आपको........
भूले बिसरे याद है आते,
वो बचपन के संग संघाती,
धूल भरे दिन वो हुल्लड़ सब,
वो बरखा की काली राते,
वो दिन जाने कहाँ गए अब पतझड़ में अमराई है, याद आपको.......
याद है मुझको आज भी वो दिन,
जब संटी आपकी टूटी थी,
जाने कहाँ से कट कर आई,
पतंग जब हमने लूटी थी,
जीवन की तपती दोपहर में याद की बदली छाई है, याद आपको......
स्वाभिमान को सदा सहेजा,
चाहे कितना भी फटे कलेजा,
आपके शब्दों की गरिमा ने यही बात सिखलाई है, याद आपको.........
गुरु जी को सादर समर्पित.
आपका आज्ञाकरी शिष्य. राजेंद्र अवस्थी (कांड)
बढ़िया है...साहब कहाँ चल दिये. :)
जवाब देंहटाएंसाहब का स्थानान्तरण हो गया और मै अकेला रह गया .........
जवाब देंहटाएं